महाविद्यालय में प्रवेश सम्बन्धी सूचनायें
1. नियमित सत्र के प्रारम्भ होने के साथ ही प्रवेश आरम्भ होगा और विश्वविद्यालय द्वारा घोषित प्रवेश की अंतिम तिथि तक चलेगा | किन्तु यदि प्रवेश निर्धारित संख्या तक किसी कक्षा अथवा विषय में हो चुके है तो पहले बन्द हो जायेंगे|
2. अभ्यर्थी प्रवेश हेतु निर्धारित आवेदन पत्र भी काउन्टर से प्राप्त करेंगे और उस आवेदन पत्र के साथ टी.सी. तथा उस विद्यालय (जहाँ से उसने गत शिक्षा प्राप्त की है) के प्रधानाचार्य से प्रमाणित चार चित्र 2 फार्मों पर एक इंडेक्स कार्ड तथा एक परिचय पत्र के कार्ड पर लगायें व चरित्र प्रमाण पत्र संलग्न कर कार्यालय अधीक्षक के पास जमा करने होगे | साथ में गत वर्ष की परीक्षाफल की अंकतालिका की प्रमाणित फोटो प्रतिलिपि भी संलग्न करना प्रवेश फार्म के साथ आवश्यक है |समुचित प्रमाण पत्रों के अभाव में किसी भी आवेदन पत्र पर विचार न होगा |
3. आवेदन पत्र जमा करने के उपरान्त प्रवेश की सूचना अभ्यर्थी को महाविद्यालय के सूचना पट पर दी जायेंगी | ततपश्चात् वह अपना निर्धारित प्रवेश शुल्क तिथि के अंतिम दिन तक जमा कर सकता है | इसके बाद प्रवेश स्वतः समाप्त हो जायेंगा | प्रवेश की रसीद के साथ ही वह अपना परिचय-पत्र प्राप्त करेगा जिसे वह वर्ष भर अपने पास सुरक्षित रखेगा और समय-समय पर आवश्यकता पड़ने पर प्रस्तुत करेगा |
4. कोई भी अभ्यर्थी जिसके विरुद्ध अपराधिक मामले दर्ज जों या अपराधिक मामले में दण्डित हो उन्हें प्रवेश की अनुमति नही दी जायेंगी |
5. आवेदन पत्र पर एवं इंडेक्स कार्ड पर पासपोर्ट साइज का फोटो लगाना अनिवार्य है|और साथ में एक फोटो अलग से पिन करना आवश्यक है जो परिचय पत्र हेतु होगा |
6. विश्विद्यालय अधिनियम के अनुसार प्रवेश का पूर्ण अधिकार प्राचार्य के पास सुरक्षित है वह बिना कारण बताएं कोई भी प्रवेश न लेने के लिये आधिकृत है|
आवश्यक सावधानियां
1. प्रत्येक छात्र/छात्रा के लिए आवश्यक है कि वह अपना प्रवेश लेने स्वयं आये|
2. इस बात को स्वयं देखे कि फार्म में सभी कालम भरे हैं ऐसा न होने पर उनका प्रवेश फार्म निरस्त हों सकता है एवं वह प्रवेश से वंचित रह सकता है|
3. संबंधित स्थानों पर इसकी फोटो लगी हों| ऐसा न होने पर आवश्यक रूप से उसे परेशानी उठानी पड सकती है| विद्यालय में पुस्तकालय से पुस्तक लेते समय वह अपने अधिकार से वंचित रह सकता है|
4. अपना शुल्क स्वयं अवध ग्रामीण बैंक बिहार में या महाविद्यालय में जमा करें एवं इसकी रसीद पास रखें, इसकी रसीद का दुरूपयोग दुसरे छात्र कर सकते हैं|
5. परिचय पत्र एवं फीस की रसीद को बहुमूल्य वस्तु की तरह सुरक्षित रखें, इसके खो जाने पर आपको बहुत परेशानी हों सकती है|
प्रवेश आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा करने की तिथियां-12 जून से 25 जून तक
प्रवेश की तिथि-25 जून से 5 जुलाई कक्षायें आरम्भ होने की तिथि -7 जुलाई प्रात: 10 बजे से
|